यूट्यूबर अमजद गिरफ्तार,अश्लील वीडियो डालने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूट्यूबर पर अश्लील सामग्री डाल रहे एक यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी के चैनल को भी ब्लॉक करने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट भेज दी है। शहर के लोगों ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की थी।

शुक्रवार को रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि रुड़की कोतवाली क्षेत्र के शेरकोठी निवासी अमजद ने एक यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है। लोकप्रियता के लिए वह अश्लील सामग्री डाल रहा था। इस मामले में लोगों ने शिकायत की। इसके बाद शहबाज मुजम्मिल ने पुलिस को तहरीर दी।

इसके आधार पर यूट्यूबर अमजद निवासी शेरकाेठी, सिविल लाइंस कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यूट्यूब से सामग्री हटाने और इसे ब्लॉक करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं, उन्होंने सभी से 112 नंबर पर इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वालों की शिकायत करने को कहा।

Related Articles

Back to top button