लखनऊ : बच्चे की मुंह दबाकर हत्या, चेहरे व गले पर मिले चोट के निशान

लखनऊ के गुडंबा में एक आठ वर्षीय बच्चे का शव तालाब में उतराता मिला है। बच्चे के माथे पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या की बात सामने आई है। लखनऊ के गुडंबा इलाके के एक गांव से मंगलवार शाम से लापता आठ वर्षीय बच्चे का शव बुधवार की सुबह गांव के ही तालाब में उतराता मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मुंह दबाकर हत्या की बात सामने आई है।
बच्चे के पिता ने बताया कि बेटा मंगलवार शाम करीब छह बजे वह घर से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। खोजबीन के बाद पता न चलने पर गुडंबा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सुबह बड़ा बेटा नित्यक्रिया के लिए घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित तालाब के पास गया था। वहां उसने छोटे भाई का शव उतराता देखा और शोर मचाया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
बच्चे के माथे के बायीं ओर गहरे जख्म का निशान था। होंठ, गले और नाक पर भी चोटें थीं। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मुंह दबाकर हत्या की बात सामने आई है। वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें शक के आधार पर दो नशेड़ियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।