लिपस्टिक के ये अलग – अलग खूबसूरत शेड्स, देंगे आपको एलिगेंट और ग्लैमरस लुक

बिना लिपस्टिक के आपका मेकअप पूरा नहीं होता है। पार्टी हो शादी, अगर आपके मेकअप किट में एक ही शेड की लिपस्टिक होगी तो ये आपकी हर ड्रेस के साथ-साथ आपके लुक को भी सूट नहीं कर पाएगी। ऐसे में जरूरी है की आप अपने मेकअप किट को अपडेट कर लें। इन दिनों कुछ सेंसेशनल शेड्स मार्केट में छाए हुए हैं, आइए आपको बताते हैं इन खूबसूरत शेड्स के बारे में जो आपको हर फंक्शन में देगीं एलिगेंट और ग्लैमरस लुक…

 

रेड लिपस्टिक

यह एक ऐसा शेड है जो हर किसी पर जंचता है। चाहे आपने जो भी ड्रेस पहनी हो ट्रेडिशनल या वेस्टर्न इसे लगाकर आपका लुक पलभर में ग्लैमरस हो जाता है।
बरगंडी लिपस्टिक

अपने मेकअप को फेस्टिव टच देने के लिए ज्वेल टोन्ड मरून लिपस्टिक अप्लाई करें। अगर ये कहा जाए कि ये कलर एवरग्रीन है तो गलत नहीं होगा।

different shades of lipstick,shades of lipstick,glamorous look with shades of lipstick,fashion trends,fashion tips,make up tips ,लिपस्टिक के शेड, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

हॉट पिंक लिपस्टिक

अगर आपको पिंक में थोड़ा बोल्ड लुक चाहिए, तो ये शेड ट्राय करें। ऑफिस पार्टी हो या शादी, ये हर फंक्शन और मौके के लिए परफेक्ट ऑप्शन है और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। नाइट पार्टी के लिए भी ये लिप कलर एक अच्छा च्वॉइस साबित होगा।
डार्क ब्राउन लिपस्टिक

यह शेड खासतौर से वेस्टर्न ड्रेस पर अच्छा लगता है। स्मोकी आईस के साथ डार्क ब्राउन लिपस्टिक कमाल का लुक देता है।
रोजवुड पिंक लिपस्टिक

अगर आप ऑफिस के लिए पिंक का कोई क्लासी शेड तलाश रही हैं, तो ये आपके लिए ही है। ये आपके फॉर्मल लुक को कम्प्लीट करेगा और आपकी ऑफिस पर्सनैलिटी के साथ बखूबी जंचेगा। वैसे आप इसे किसी दिन के फंक्शन के लिए भी ट्राय कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button