सीएम यादव बोले- खेती का रकबा दोगुना करने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही सरकार

मध्य प्रदेश में 2024 में उपार्जित धान के लिए किसानों को 4 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इसकी राशि मार्च में ही मिल जाएगी। इसमें 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का उपार्जन होगा। वहीं, 2425 रुपए एसएमसपी और 175 रुपए बोनस के शामिल है। मुख्यमंत्री निवास में किसान आभार सम्मेलन आज होगा।

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार किसानों के हित में लगातार निर्णय ले लेती जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमने पहले केन बेतवा समेत कई नदी जोड़ो परियोजनाओं पर काम किया गया, जिससे किसानों की खेती और खेती का रकबा मध्यप्रदेश में डबल किया जा सके।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गेहूं को खरीदने के लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल की राशि न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में निर्धारित की गई। समर्थन मूल्य के अलावा किसानों को भुगतान के लिए 175 रुपए बोनस देने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह राज्य सरकार अब धान उपार्जन के लिए प्रति हेक्टेयर 4000 रुपए की राशि किसानों के खाते में डालने जा रही है। सभी किसान भाइयों के खाते में राशि मार्च में ही राशि अंतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिन-जिन किसान भाइयों ने उत्पादित धान का उपार्जन करवाया है और निर्धारित कार्रवाई पूरी की है, उनके खातों में पैसे आने वाले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार निर्धारित संकल्प पत्र के आधार पर जनता को आवश्यक सुविधा देती जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसान भाइयों को भी उसी प्रकार के आधार पर सौगात दी जा रही है।

सीएम निवास में आभार सम्मेलन आज
मध्यप्रदेश के किसान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का राज्य सरकार की विभिन्न किसान हितैषी नीतियों, निर्णयों और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये 2 मार्च को आभार व्यक्त करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे ‘किसान आभार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है। किसान आभार सम्मेलन में ऊर्जा, उद्यानिकी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। साथ ही विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button