सीएसके से विदाई पर भावुक हुए मथीशा पथिराना, KKR से शुरू करेंगे नया सफर

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अलविदा कहते हुए एक बेहद भावुक संदेश लिखा है। आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ने के बाद पथिराना ने सोशल मीडिया पर सीएसके, टीम मैनेजमेंट और खास तौर पर महेंद्र सिंह धोनी के प्रति आभार जताया। 22 वर्षीय पेसर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, भरोसा और एक परिवार दिया।

CSK के साथ सफर और उपलब्धियां
पथिराना ने 2022 से 2025 तक सीएसके के लिए खेलते हुए टीम के प्रमुख गेंदबाजों में अपनी पहचान बनाई। चार सीजन में उन्होंने कुल 32 मुकाबले खेले और 47 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल 2023 में सीएसके की खिताबी जीत में उनका अहम योगदान रहा, जहां उन्होंने 19 विकेट लिए और औसत 19.53 का रहा। उनकी तेज यॉर्कर और स्लिंग एक्शन ने उन्हें धोनी का भरोसेमंद गेंदबाज बना दिया।

चोट और उतार-चढ़ाव भरा दौर
आईपीएल 2024 में पथिराना चोट के कारण सिर्फ छह मैच खेल पाए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 13 विकेट झटके। हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा, जहां 12 मैचों में 13 विकेट तो मिले, लेकिन वह पहले जैसी निरंतरता नहीं दिखा सके। सीएसके ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया और बोली में हिस्सा नहीं लिया।

धोनी और सीएसके के लिए आभार
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने नोट में पथिराना ने लिखा कि धोनी ने हमेशा उन पर भरोसा दिखाया और सही मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा, ‘एक सपने देखने वाले लड़के से लेकर पीली जर्सी गर्व से पहनने तक का सफर सीएसके ने संभव बनाया। मैं धोनी भाई का हमेशा आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।’ इसके साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट, साथियों और सीएसके के फैंस को भी धन्यवाद दिया।

KKR के साथ नया अध्याय
आईपीएल 2026 ऑक्शन में केकेआर ने पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अब वह कोलकाता के लिए नया अध्याय शुरू करेंगे। पथिराना ने कहा कि चेन्नई हमेशा उनके दिल में खास जगह रखेगा और यह शहर उनके लिए घर जैसा रहेगा। सम्मान, गर्व और कृतज्ञता के साथ वह अब नई टीम के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button