सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन आज से हो सकते हैं शुरू

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज शुरू की जा सकती है। अगर आप भी देश के टॉप विश्वविद्यालयों से स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस एग्जाम में 12वीं उत्तीर्ण या बारहवीं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य, डीम्ड तथा निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले विभिन्न यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष बैचलर के विभिन्न प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए एनटीए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकता है।

स्नातक प्रोग्राम में प्रवेश लेने जा रहे स्टूडेंट्स CUET 2024 में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू होते ही फॉर्म भर सकेंगे। आप यहां से इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता से लेकर एप्लीकेशन प्रॉसेस की पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कौन ले सकता है इस परीक्षा में भाग
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2024) में भाग लेने के लिए किसी भी स्ट्रीम से इंटरमीडिएट में अध्ययनरत या 12वीं उत्तीर्ण स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की ऊपरी आयु निर्धारित नहीं है।

इस तरीके से कर सकेंगे अप्लाई
सीयूईटी 2024 में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स स्वयं से आवेदन कर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन करने की पूर्ण प्रॉसेस आप यहां से चेक कर सकते हैं।

  • सीयूईटी 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी दर्ज करें और इसके बाद पासपोर्ट फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

13 भाषाओं में आयोजित होता है एग्जाम
सीयूईटी एग्जाम एनटीए की ओर से 13 भाषाओं में आयोजित किया जाता है जिससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इस एग्जाम में भाग लेकर स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकें और अच्छे संस्थान से उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। यह भाषाएं हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं।

Related Articles

Back to top button