हरियाणा: आइलेट सेंटर पर फायरिंग, चार राउंड गोलियां चलाने के बाद बदमाश फरार

बदमाशों की तलाश में सीआईए की टीमें भी लगी हुई है। इस वारदात से सनसनी फैल गई, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि बदमाशों ने गोलियां क्यों चलाई।

नए बस अड्डे के समीप चैतन्य आइलेट सेंटर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रहेगी गली से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बदमाश चार राउंड गोली चलाकर फरार हो गए। गोलियां सेंटर के शीशे पर मारी गई जिससे दरवाजे का शिक्षा चकनाचूर हो गया।

सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और जिले भर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बदमाशों की तलाश में सीआईए की टीमें भी लगी हुई है। इस वारदात से सनसनी फैल गई, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि बदमाशों ने गोलियां क्यों चलाई।

फिलहाल पुलिस आशंका जाता रही है कि यह केंद्र संचालक पर दबाव बनाने के लिए वारदात की गई है ताकि उस वसूली की जा सके। डीएसपी सुनील कुमार का कहना है कि बदमाशों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button