हरियाणा: लाडो लक्ष्मी योजना, महिलाएं तय करेंगी मासिक कितना पैसा चाहिए

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की 2100 रुपये की किस्त सरकार हरियाणा दिवस एक नवंबर को जारी करने जा रही है। इस योजना के लिए जिले से 21,000 महिलाएं पात्र मिली हैं, जिन्होंने आवेदन किया है। जो महिलाएं एक नवंबर को पहली किस्त पाना चाहती है, उन्हें 25 अक्तूबर तक आवेदन करना होगा।
अहम बात यह है कि यह 25,200 रुपये की किस्त आवेदनकर्ता की सालाना आय में शामिल हो जाएगी। अब आवेदनकर्ता को चयन करना होगा कि वह 2100 रुपये या उससे कम कितना पैसा बतौर किस्त प्रतिमाह प्राप्त करना चाहता है। जिससे कि वह सरकारी की अन्य सुविधाओं से वंचित न रहें। 25 अक्तूबर तक आवेदन करने वाली महिलाएं एक नवंबर को जारी होने वाली किस्त के लिए पात्र होंगी।
गौरतलब है कि एक लाख रुपये तक आय वाले व्यक्ति का हैप्पी कार्ड बनाया जाता है और एक लाख 80 हजार तक आय वाले परिवार का बीपीएल कार्ड होता है। महिलाएं अपनी मर्जी अनुसार प्रतिमाह किस्त का पैसा ले सकती हैं। जिससे कि उनकी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा प्रभावित न हो। इस योजना के तहत 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
मोबाइल एप से होता है आवेदन
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए मोबाइल एप से आवेदन होता है। सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर ही एप बनाई है। एप को डाउनलोड कर ही आवेदन किया जा सकता है और एक मोबाइल नंबर से पांच महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा। आवेदन करने के बाद दस्तावेज का सत्यापन होगा और मोबाइल पर पात्र होने संबंधी मैसेज आएगा। एप से महिला को तय करना है कि उसे बतौर किस्त प्रति माह कितना पैसा प्राप्त करना है।
बड़े स्तर पर महिलाओं ने नहीं करवाया पंजीकरण
अधिकारियों के अनुसार अभी तक 21,000 महिलाओं के दस्तावेज ही सत्यापित हुए हैं और जो पात्र हैं। आकलन के अनुसार सिरसा में अभी बड़े स्तर पर महिलाओं ने अपना पंजीकरण इस योजना के तहत करवाया नहीं है। अनुमान है कि एक लाख 15 हजार के आसपास महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हो सकती हैं। उम्मीद है कि प्रथम किस्त जारी होने के बाद बड़े स्तर पर महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन करेंगी। वहीं, इस योजना का दूसरी योजनाओं पर प्रभाव को देखते हुए भी परिवार के लोग संशय में हैं।
अधिकारी के अनुसार
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सत्यापन का काम तेजी से हो रहा है। 21 हजार महिलाओं के आवेदनों का सत्यापन हो चुका है। 25 अक्तूबर तक आवेदन करने वाली महिलाएं एक नवंबर को जारी होने वाली किस्त के लिए पात्र होंगी। इस योजना के तहत दिया गया पैसा, सालाना पारिवारिक आय में गिना जाएगा। सरकार ने महिलाओं को विशेष सुविधा दी है कि वह अपने स्तर पर तय कर सकती हैं कि उन्हें मासिक किस्त कितनी चाहिए। -सत्यवान ढिलौड, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सिरसा।