हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा: पीएम नरेंद्र मोदी एक फरवरी को करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

हलवारा एयरपोर्ट परियोजना का लंबा इतिहास रहा है। 2022 से कई बार उद्घाटन स्थगित हुआ है। भूमि अधिग्रहण विवाद, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच समन्वय, अवसंरचना संबंधी अड़चनें और लंबित नियामक स्वीकृतियां प्रमुख बाधाएं रही हैं।
लुधियाना के एतिआणा में तैयार हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह भव्य होगा। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।
नियमित वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं की शुरुआत अभी कई महीनों बाद ही संभव है। हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पंजाब के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसने वर्षों की प्रतीक्षा और चुनौतियों के बावजूद अपना रूप लिया।
हलवारा एयरपोर्ट को एचडब्ल्यूआर, आईसीएओ कोड वीआईएचएक्स और आयटा कोड प्रदान किया गया है। यह एयरपोर्ट बोइंग 737-700 और एयरबस 320 विमानों के लिए तैयार किया गया है। उद्घाटन और परिचालन प्रारंभ के बीच का अंतर तकनीकी औपचारिकताओं, सुरक्षा मंजूरी, कर्मचारियों की नियुक्ति और एयरलाइन शेड्यूलिंग पर निर्भर करेगा। पहले चरण में एयरइंडिया और विस्तारा द्वारा दिल्ली के लिए उड़ानें प्रस्तावित हैं, लेकिन तारीख और समय तय नहीं किए गए हैं।
कई बार स्थगित हो चुका है उद्घाटन
हलवारा एयरपोर्ट परियोजना का लंबा इतिहास रहा है। 2022 से कई बार उद्घाटन स्थगित हुआ है। भूमि अधिग्रहण विवाद, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच समन्वय, अवसंरचना संबंधी अड़चनें और लंबित नियामक स्वीकृतियां प्रमुख बाधाएं रही हैं। हलवारा एयरपोर्ट से न केवल निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि लुधियाना और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए आधुनिक विमानन सुविधा उपलब्ध होगी। इससे मौजूदा हवाई अड्डों पर दबाव कम होगा और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अधिक सुविधा उपलब्ध होगी।
उद्घाटन और उड़ान की स्थिति
उद्घाटन: 1 फरवरी, वर्चुअल
प्रारंभिक उड़ान: अभी तय नहीं, पहले चरण में हलवारा–दिल्ली।
विमान: बोइंग 737-700, एयरबस 320।
अधूरे कार्य और तैयारियां
लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर 5 किलोमीटर लंबी अप्रोच रोड केवल 18 फुट चौड़ी है। इसे 118 फुट चौड़ा करने का काम अभी अधूरा है। टर्मिनल से एप्रन तक सड़क चौड़ीकरण, सुरक्षा दल और स्टाफ आवास, भारतीय वायु सेना रनवे से टैक्सीवे कनेक्शन जैसे कार्य भी लंबित हैं। एयरपोर्ट परिसर में जंगली घासफूस की सफाई, सुरक्षा स्क्रीनिंग और लगेज बेल्ट की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। डीसी हिमांशु जैन ने 31 जनवरी तक सभी कार्यों के पूरे होने के आदेश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री, लोक सभा, राज्य सभा सांसद और 13 विधायकों को निमंत्रण
उद्घाटन के दिन एयरपोर्ट परिसर में भव्य टेंट और एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, दो लोकसभा सांसद, दो राज्यसभा सांसद और 13 विधायक समारोह में उपस्थित होंगे। डीसी हिमांशु जैन ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी, पीडब्ल्यूडी, पंजाब मंडीकरण बोर्ड, सुरक्षा एजेंसियां और ठेकेदार विभाग समन्वय करके समग्र रसद और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। उद्घाटन वर्चुअल होगा, लेकिन यह पंजाब के लिए ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।
टर्मिनल व अप्रोच रोड की मरम्मत युद्ध स्तर पर
एयरपोर्ट परिसर में मरम्मत और सफाई का अभियान तेज़ कर दिया गया है। लुधियाना-बठिंडा मार्ग पर 5 किमी लंबी अप्रोच रोड के गड्ढे भरे जा रहे हैं और प्रीमिक्स डाला जा रहा है। टर्मिनल, सुरक्षा स्क्रीनिंग और लगेज बेल्ट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। डीसी हिमांशु जैन ने उद्घाटन समारोह की सभी व्यवस्थाएं 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। एप्रन और टैक्सीवे को भारतीय वायु सेना रनवे से जोड़ने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।



