होटल के टॉयलेट में फन फैलाए बैठा था कोबरा, सीट उठाते ही शख्स के उड़े होश

वायरल वीडियो में टॉयलेट सीट से जहरीला कोबरा निकलता दिख रहा है। होटल में ठहरा एक पर्यटक जब अपने रूम में वॉशरूम इस्तेमाल करने गया तो टॉयलेट सीट उठाते ही उसे जोर का झटका लगा।
कभी-कभी लोगों के लिए टॉयलेट सीट पर बैठना भी डरावना साबित होता है। इसके बाद लोग कमोड पर बैठने से पहले सौ बार चेक करते हैं। कई बार टॉयलेट सीट से सांप निकलने के मामले साते हैं। ऐसे सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अब एक ऐसी ही घटना सामने आई है।
वायरल वीडियो में टॉयलेट सीट से जहरीला कोबरा निकलता दिख रहा है। होटल में ठहरा एक पर्यटक जब अपने रूम में वॉशरूम इस्तेमाल करने गया तो टॉयलेट सीट उठाते ही उसे जोर का झटका लगा। दरअसल, टॉयलेट सीट पर एक पांच फीट लंबा कोबरा आराम से बैठा हुआ था। सोशल मीडिया पर डरावना वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना राजस्थान के पुष्कर के एक होटल की है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि होटल में ठहरा पर्यटक टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाला था। तभी उसने इस जहरीले सांप को टॉयलेट सीट पर बैठा देखा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सांप होटल की दूसरी मंजिल के बाथरूम में मिला था। तुरंत इसकी जानकारी राजस्थान कोबरा टीम को दी गई।
जानकारी मिलने के बाद टीम आई और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इस वीडियो न होटल में ठहरने वाले लोगों के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों को भी काफी डरा दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में मन मे एक डरा पैदा हो गया है। अक्सर ऐसे वीडिया वायरल हो रहे हैं।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theaxedrop नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है, अच्छी बात है कि उसने जल्दी देख लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। एक अन्य ने लिखा, मेरा सबसे बड़ा डर सच हो गया।