अनाधिकृत कॉलोनियों में तेज हों विकास कार्य, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सोमवार को सचिवालय में हुई बैठक में सीएम ने मुख्य सचिव, दिल्ली नगर निगम आयुक्त और शहरी विकास, योजना, वित्त विभागों के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अनधिकृत कॉलोनियों और अनुसूचित जाति-जनजाति बस्तियों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री विकास निधि (सीएमडीएफ) और विधायक निधि (एमएलए एलएडी) से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उन्हें और विधायकों को साझा करें तथा सभी काम समय पर पूरे करें।
सोमवार को सचिवालय में हुई बैठक में सीएम ने मुख्य सचिव, दिल्ली नगर निगम आयुक्त और शहरी विकास, योजना, वित्त विभागों के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हर वर्ग और हर इलाके में समान रूप से विकास करेगी। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं है। लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों और एससी-एसटी बस्तियों में विकास कार्य तय समय पर पूरे हों, क्योंकि “इन इलाकों के लोगों की अपेक्षाएं सबसे अधिक हैं।” उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी विधायक का प्रस्ताव नियमों के अनुरूप नहीं है, तो तुरंत उन्हें सूचित किया जाए, ताकि समय की बर्बादी न हो।
मानसून खत्म होने को है, काम की रफ्तार बढ़ाएं : सीएम
सीएम ने कहा कि मानसून समाप्त होने को है, ऐसे में सभी विभाग विकास कार्यों की गति बढ़ाएं। उन्होंने पारदर्शिता और समयबद्धता के लिए प्रस्तावों की विस्तृत सूची मांगी, जिसमें बजट और समय-सीमा का स्पष्ट विवरण हो। उन्होंने कहा, “दिल्ली का हर नागरिक यह महसूस करे कि विकास उसके मोहल्ले तक पहुंच रहा है।