अमित शाह बोले, ‘देश के विकास-सुरक्षा के लिए मोदी जी का फिर PM बनना जरूरी’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश भर की ज्यादातर पार्टियों में पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री वंशवाद की परंपरा के अनुसार तय होते हैं. लेकिन बीजेपी एक गरीब को देश का प्रधानमंत्री बनाती है. ये हमारी पार्टी की विशेषता है. उन्होंने कहा ‘मोदी जी का एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना देश के विकास और देश की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है.’
अमित शाह ने सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के आधार पर चुनाव जीतती है, बीजेपी का कार्यकर्ता मुश्किल से मुश्किल चुनाव को भी प्रचंड विजय में बदलने की ताकत रखता है. उन्होंने कहा ‘केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार और उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत जी की सरकार है. इन दोनों सरकारों ने फास्ट ट्रैक पर उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है.’
मोदी सरकार ने दिया सबसे बड़ा रक्षा बजट
अमित शाह ने शुक्रवार को पेश हुए बजट पर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ‘कल जब पीयूष गोयल जी देश का बजट पेश कर रहे थे, तब जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाइयां उड़ गई थीं.’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कल पेश किए बजट में किसानों के लिए की गई घोषणा से 12 करोड़ किसानों को फायदा होने वाला है. देश की आजादी के बाद से पहली बार देश को सबसे बड़ा रक्षा बजट मोदी सरकार ने दिया है.
अमित शाह ने बजट पर कहा ‘5 लाख तक की जिनकी वार्षिक आय है, मोदी जी की सरकार ने उस सभी को टैक्स के दायरे बाहर कर दिया है. मध्यम वर्ग के लिए इससे बड़ी राहत नहीं हो सकती.’