एकता कपूर के बेटे के नामकरण में पहुंचे ये सितारे, पार्टी में दोस्त स्मृति ईरानी भी आईं नजर
डेली सोप क्वीन एकता कपूर पिछले दिनों सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी हैं. कपूर फैमिली में आई इस खुशी को जमकर सेलिब्रेट किया जा रहा है. एकता ने अपने बेटे की नामकरण की शानदार पार्टी रखी जिसमें बी टाउॅन के कई सेलिब्रेटीज ने हिस्सा लिया. एकता की इस पार्टी में उनकी करीबी दोस्त और भाजपा नेता स्मृति ईरानी भी पहुंची. एकता कपूर ने अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है. बता दें कि एकता के पापा और एक्टर जितेंद्र का असली रवि कपूर है.
एकता कपूर के बेटे की नामकरण पार्टी में अभिषेक बच्चन से लेकर करण जौहर तक ने हाजिरी लगाई.
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय भी शमिता शेट्टी के साथ पार्टी में पहुंचीं.
कुछ दिन पहले एकता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेटे के नाम का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने पिता एक्टर जितेंद्र के नाम पर बच्चे का नाम रखा है. दादा बनने के बाद अब जितेंद्र नाना बन चुके हैं.
गौरतलब है कि तीन साल पहले एकता के भाई और एक्टर तुषार कपूर के बेटे का जन्म भी सरोगेसी के जरिए हुआ था. तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है. एकता भी लक्ष्य से काफी करीब हैं, एकता की सोशल मीडिया वॉल पर देखा जा सकता है कि बुआ भतीजे के बीच कितना प्यार है. तो अब नन्हें लक्ष्य बड़े भाई बन चुके हैं, तो अब दोनों बच्चों को सिंगल पेरेंट्स का प्यार मिलेगा.