जयपुर से दिल्ली रूट की उड़ानें चौथे दिन भी रद्द, फ्लाइट कैंसिलेशन पर यात्रियों का हंगामा

जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार चौथे दिन फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी से यात्रियों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज एयर इंडिया और स्पाइसजेट की उड़ानें प्रभावित रही हैं।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन लगातार चौथे दिन भी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट सका। रविवार को एयर इंडिया और स्पाइसजेट की कई फ्लाइट्स को अंतिम समय पर रद्द किया गया, जबकि कई उड़ानें घंटों की देरी से संचालित हुईं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अव्यवस्था के हालात बने रहे।

रविवार सुबह एयर इंडिया की दिल्ली से जयपुर आने वाली फ्लाइट AI-1767, जो सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर लैंड करने वाली थी, को लास्ट मूवमेंट पर रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-1834 को भी उड़ान से ठीक पहले निरस्त कर दिया गया। एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से जयपुर आने वाली फ्लाइट को ऑपरेशनल कारणों के चलते उड़ान की अनुमति नहीं मिल पाई, जबकि जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट एयरक्राफ्ट की कमी के कारण रद्द करनी पड़ी। गौरतलब है कि लगातार चौथे दिन जयपुर–दिल्ली और दिल्ली–जयपुर रूट की फ्लाइट्स रद्द हुई हैं, जिससे रोजाना सफर करने वाले और कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इसी तरह स्पाइसजेट एयरलाइंस की जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट SG-251 को भी आखिरी वक्त पर कैंसिल कर दिया गया। देर रात फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने से बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर परेशान नजर आए। कई यात्रियों ने वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था और रिफंड प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जताई।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल भी प्रभावित रहा। दुबई से सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर जयपुर के लिए रवाना होने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-58 अब करीब आठ घंटे की देरी से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दुबई से रवाना हुई और शाम 4 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंची। वहीं जयपुर से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-57 भी लगभग आठ घंटे की देरी से शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई।

लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी से यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई। यात्रियों का कहना है कि उन्हें समय पर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई और न ही ठहरने या वैकल्पिक यात्रा की पर्याप्त व्यवस्था की गई। लगातार चौथे दिन प्रमुख रूट्स पर उड़ानों के रद्द होने से एयरलाइंस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी अपने तय समय से काफी देरी से संचालित हो रही हैं। दुबई से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान अपने तय समय से करीब 6 घंटे देरी से चल रही है।

Related Articles

Back to top button