दिल्ली: नौगाम ब्लास्ट के बाद केजरीवाल ने पूछे सवाल

जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात करीब 11.20 पर हुए एक घातक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 32 लोग घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने थाने के आसपास के इलाके की घेर लिया है और जांच की जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना को हादसा बताया है। विस्फोट के कारणों की जांच अभी जारी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर गहर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सरकार से कई सवाल किए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देर रात श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन में हुए बम धमाके की ख़बर बेहद दुखद और चिंता बढ़ाने वाली है। कई बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हैं। परमात्मा शहीदों के परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। लेकिन सरकार से ये सवाल जरूरी है…आखिर देश में ये हो क्या रहा है? दिल्ली धमाके की गूंज अभी थमी भी नहीं थी और देश फिर एक धमाके से दहल गया। सरकार, सुरक्षा एजेंसियां, खुफिया तंत्र और गृह मंत्री आखिर क्या कर रहे हैं? देश की सुरक्षा के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कैसे और क्यों होने दिया जा रहा है? देश जवाब चाहता है।’
नौगाम का धमाका सिर्फ हादसा था: जम्मू कश्मीर डीजीपी
जम्मू कश्मीर डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कि नौगाम का धमाका सिर्फ हादसा था। नौगाम थाने के बाहर अमोनियम नाइट्रेट रखा था, सैंपलिंग के दौरान विस्फोट हो गया। सैंपलिंग प्रक्रिया दो दिन से चल रही थी। हादसा कैसे हुआ, किसकी गलती से ब्लास्ट हुआ इसकी जांच की जा रही है।
नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री ने नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए दुखद आकस्मिक विस्फोट पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें कई बहुमूल्य जानें गईं और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।’
उपराज्यपाल ने नौगाम ब्लास्ट के जांच के आदेश दिए
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए अत्यंत दुखद आकस्मिक विस्फोट में हुई बहुमूल्य जानों की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सरकार मृतकों के परिवारों, मित्रों और प्रियजनों के साथ एकजुटता से खड़ी है। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैंने आकस्मिक विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।’



