धनतेरस पर महंगा हुआ सोना-चांदी

आज देशभर में धनतेरस मनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, भूमि और वाहन की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है। ऐसे में जान लें कि सोने-चांदी की कीमत क्या चल रही है। MCX पर सोने का भाव 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 78,810 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 0.32 फीसदी चढ़कर 97,737 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास है।

धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए?
धनतेरस के दिन सोना या चांदी, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, बर्तन, झाड़ू, सूखा धनिया आदि चीजें खरीदनी चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन ये चीजें घर लाने से व्यक्ति पर भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। साथ ही व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

सोने में 400 रुपए की गिरावट, चांदी स्थिर
विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपए की गिरावट के साथ 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने ने शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपए और 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्चस्तर हासिल कर लिया था। हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इस बीच, सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपए घटकर 80,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

Related Articles

Back to top button