बालोतरा के पीएनपी हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत धुएं और लपटों से घिर गई। कुल तीन दमकलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग पांच राउंड तक पानी की बौछार की। ढई घंटे बाद आग को काबू किया जा सका।
बालोतरा शहर के सर्किट द्वितीय क्षेत्र स्थित पीएनपी हैंडलूम में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्ट्री से अचानक घना धुआं उठता दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत धुएं और लपटों से घिर गई। चारों तरफ हड़कंप मच गया और स्थानीय निवासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बालोतरा नगर परिषद और सीईटीपी (कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) की फायर ब्रिगेड टीमें घटनास्थल पर रवाना हुईं। कुल तीन दमकलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग पांच राउंड तक पानी की बौछार की। करीब दो से ढाई घंटे की लगातार मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
घटना की जानकारी मिलते ही बालोतरा थानाधिकारी चेलसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने फैक्ट्री परिसर की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। अग्निकांड से प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि दोबारा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया
इस दौरान सबसे राहत की बात यह रही कि हैंडलूम की ऊपरी मंजिल पर सो रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर सीढ़ियों की सहायता से सभी को बाहर निकाला। यदि आग कुछ देर और बेकाबू रहती, तो जानमाल की बड़ी हानि हो सकती थी।
शॉर्ट सर्किट हो सकता है संभावित कारण
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के घायल होने या जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।