बिहार पुलिस की वर्दी की जगह कफ़न; 22 साल के युवक के इस हादसे को जानकर चौंक जाएंगे आप

बिहार पुलिस की वर्दी की जगह एक युवक को कफन नसीब हुई। 22 साल के युवक के साथ ऐसा हादसा हुआ कि जानकर चौंक जाएंगे।

बिहार के गया जिले में एक युवक का बिहार पुलिस बनने का सपना तब अधूरा रह गया, जब वह अभ्यास के दौरान कूदने से उसकी गर्दन टूट गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। यह पूरा मामला गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव का है। मृतक की पहचान युगल चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र जयराम कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गया जिले के गरुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव के रहने वाले युगल चौधरी के 22 वर्षीय बेटे जयराम कुमार का बिहार पुलिस और होमगार्ड बनने का सपना अधूरा रह गया। जयराम के पिता बेंगलुरु की एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। जयराम कुमार ने बिहार राज्य में चल रही पुलिस और होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन भरा कर अपने गांव चला आया।

गया शहर के एक कोचिंग में शुरू की तैयारी
गांव लौटने के बाद युवक जयराम गया शहर के एक निजी कोचिंग में शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। 10 अप्रैल को अभ्यास के दौरान टाइगर जंप करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल ज़मीन पर जा गिरा। उस हादसे में युवक का गर्दन की हड्डी टूट गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने युवक को तुरंत पटना लेकर चले गए। पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई दिनों तक इलाज चला।

लेकिन बीते सोमवार की रात जयराम कुमार जिंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब उसका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। एक होनहार युवक का सपना यूं ही अधूरा रह गया।

Related Articles

Back to top button