बिहार में माफियाओं का तांडव: शराब कारोबारियों ने घेरकर किया हमला

छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बिहार के छपरा जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई सारण पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पानापुर थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर (एसआई) गुंजन कुमार समेत चार पुलिसकर्मी इस हमले में घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारण जिले के पानापुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंडक नदी के दियारा क्षेत्र अंतर्गत मुड़वा गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है और बड़ी संख्या में लोग वहां शराब पीने के लिए एकत्रित हैं। सूचना के आधार पर एसआई गुंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम देर रात छापेमारी के लिए गांव पहुंची।

पुलिस के पहुंचते ही शराब कारोबारियों और शराबियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान आरोपियों ने ‘चोर-चोर’ का शोर मचाकर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम को घेर लिया और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और अधिक बिगड़ गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस टीम को किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा।

छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया
इस हमले में एसआई गुंजन कुमार के अलावा पुलिसकर्मी उपेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार तथा चौकीदार राजेश मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जहां से एसआई गुंजन कुमार की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

25 नामजद और दर्जनों अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज
पुलिस टीम पर हमले की इस घटना के बाद पानापुर थाना पुलिस ने 25 नामजद और दर्जनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि सारण जिला लंबे समय से शराब माफियाओं और संगठित अपराधियों के निशाने पर रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बीते दो वर्षों में शराब और बालू माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर छोटे-बड़े लगभग सौ से अधिक हमले किए जा चुके हैं। वर्ष 2023, 2024 और 2025 के दौरान 11 बड़े हमले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दो मामलों में पुलिस पर फायरिंग भी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि पानापुर थाना क्षेत्र गंडक नदी का दियारा इलाका होने के कारण यहां अपराधियों और शराब माफियाओं का संगठित नेटवर्क सक्रिय है। दुर्गम भौगोलिक स्थिति और अपराधियों का मजबूत नेटवर्क पुलिस के लिए लगातार बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button