बिहार: रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बेतिया-पटना हाईस्पीड कॉरिडोर, गंडक नदी पर वृहद पुल, बगहा से बेतिया पथ के 4-लेन के निर्माण, बेतिया रेलवे स्टेशन के निकट फ्लाई ओवर आदि के निर्माण के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के स्वीकृति की समीक्षा की गई। इस दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत राज्य में एक्स्प्रेस वे निर्माण के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। इनमें से एक योजना रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन एक्सप्रेसवे है। 39600 करोड़ की लागत से बनने वाला यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच की रोड कनेक्विटि को मजबूत करेगा। वर्तमान में रक्सौल से हल्दिया की यात्रा में 19-20 घंटे का समय लगता है, इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लगभग 50 प्रतिशत समय की बचत के साथ 10-11 घंटे में यह यात्रा पूरी की जा सकेगी। इसके अलावा तीनों राज्य के विकास को भी एक नई दिशा देगा।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन योजना को लेकर अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों यथा पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और बांका से होकर गुजरेगा। इसमें बेगूसराय से सूर्यगढ़ा के बीच गंगा नदी पर लगभग 4.5 कि०मी० लम्बा पुल का निर्माण भी शामिल है। यह योजना मुख्य रूप से व्यापार, सुरक्षित यात्रा और रोजगार के अवसर को बढ़ाना में अहम योगदान निभाएगा। यह एक्सप्रेसवे नेपाल को भी हल्दिया बंदरगाह तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे एक एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे होगा, जिससे केवल निर्धारित प्रवेश बिंदुओं से ही वाहनों की आवाजाही संभव होगी। इससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी, यात्रा अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगी। कोलकाता और पटना के बीच आवागमन भी इससे और अधिक सहज हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे को 120 कि०मी० प्रति घंटा की अधिकतम गति से वाहन परिचालन हेतु डिजाईन किया गया है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस एक्सप्रेस-वे के मार्गरेखन की मंजूरी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेस-वे राज्य में किसी भी स्थान से पटना पहुँचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा निर्धारित समय सीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा।

Related Articles

Back to top button