सरफराज: कुछ लोग टीवी पर खुद को खुदा समझ बैठे

वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को चारों खाने चित कर दिया था. इस हार बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमकर टीम की क्लास ली थी और कप्तान सरफराज अहमद को बिना दिमाग वाला कप्तान तक बता दिया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज ने शोएब अख्तर को करारा जवाब दिया. सरफराज ने कहा कि कुछ लोग टीवी पर खुद को खुदा समझ बैठे हैं. दरअसल, शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने कई बार पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को फोन पर बताया कि भारत के खिलाफ क्या करना है, कैसे खेलना है लेकिन सरफराज ने एक न सुनी और ब्रेनलेस कप्तानी की.

Related Articles

Back to top button