स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों पर भर्तिया निकाली
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (SBI Specialist Cadre Officers Recruitment) के पदों पर भर्तियों के लिए वैकेंसी हैं.

SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों पर कॉन्ट्रेक्ट और रेगुलर दोनों आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट्स होना जरूरी है.
फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये फीस निर्धारित है, जबकि SC/ST के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है.
सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा यानी सालाना आय लाखों में होगी.
इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2020 है.


