अमृतसर: बीएसएफ ने गांव रतनखुर्द में खेत से बरामद किया टूटा हुआ ड्रोन

बरामद ड्रोन चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक है। बीएसएफ अधिकारियों ने गश्त के दौरान इसे बरामद किया।

बीएसएफ खुफिया विंग ने अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में कटे हुए गेहूं के खेत से एक ड्रोन बरामद किया है। तलाशी के दौरान शाम करीब 4:50 बजे जवानों ने गांव रतनखुर्द से सटे एक कटे हुए खेत में एक ड्रोन टूटी हालत में बरामद किया। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है।

इससे पहले बीएसएफ की एक टुकड़ी रविवार सुबह करीब सवा छह बजे सीमांत गांव हरदो रतन में गश्त कर रही थी। सूचना के बाद जवानों ने एक खंडरनुमा घर के आंगन में चीन में निर्मित डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन बरामद किया।

बल की दूसरी टुकड़ी ने रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नेष्टा गांव के पास स्थित एक खेत से ड्रोन बरामद किया। यह ड्रोन भी चीन में निर्मित और डीजेआई माविक 3 क्लासिक का है। बल के सीनियर अधिकारियों ने जांच के बाद बरामद ड्रोन पुलिस को सौंप दिए हैं।

Related Articles

Back to top button