आगामी हफ्ते में ये फैक्टर्स करेंगे मार्केट को गाइड

कल से नया कारोबारी हफ्ता शुरू होने वाला है। इस हफ्ते भी शेयर बाजार की चाल को कई फैक्टर्स प्रभावित करेंगे। निवेशकों को इन सभी फैक्टर्स पर नजर बनाए रखनी होगी। मार्केट एनालिस्टके अनुसार निवेशकों को कंपनियों द्वारा जारी होने वाले तिमाही नतीजों पर नजर बनाए रखनी होगी।

ये फैक्टर्स होंगे अहम

विदेशी निवेशकों के साथ ग्लोबल ट्रेंड्स बाजार की चाल पर असर डाल सकते हैं। इस हफ्ते 12 नवंबर और 14 नवंबर को अक्टूबर महीने के महंगाई के आंकड़ें आएंगे। यह आंकड़े भी कहीं न कहीं मार्केट की चाल को प्रभावित करेंगे। हालांकि, इस हफ्ते केवल 4 दिन ही शेयर बाजार खुलेगा। दरअसल, शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।

12 नवंबर को सीपीआई और आईआईपी डेटा जारी होंगे। वहीं, डब्ल्यूपीआई डेटा 14 नवंबर को जारी हो सकते हैं। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर 13 नवंबर को अमेरिकी मुद्रास्फीति की रिपोर्ट आएगी। यह रिपोर्ट फेडरल रिजर्व की आगामी नीति को प्रभावित कर सकती है।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीना

इसके आगे उन्होंने कहा कि ग्लोबल इवेंट के साथ कंपनियों द्वारा जारी होने वाले दूसरी तिमाही के नतीजों का असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा।

ये कंपनी जारी करेगी नतीजे

इस हफ्ते बैंक ऑफ इंडिया, बीईएमएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, अपोलो टायर्स और ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस तिमाही नतीजे जारी करेंगे। इसके अलावा भी कई कंपनियां नतीजों की घोषणा कर सकती है। इन नतीजों में कंपनी अपने फाइनेंसियल परफॉर्मेंस की जानकारी देती है।

एफआईआई फ्लो पर रखें नजर

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद यील्ड और डॉलर इंडेक्स का प्रदर्शन भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए महत्वपूर्ण होगा। ऐसे में उम्मीद है कि इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी आ सकती है। हालांकि, निवेशकों को एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) गतिविधियों पर बारीकी से ध्यान रखने की आवश्यकता है। एफआईआई इनफ्लो और आउटफ्लो भारतीय शेयर बाजार की गतिविधि के लिए महत्वपूर्ण चालक है। इसके अलावा क्रूड ऑयल और रुपये-डॉलर के बीच हो रहे कारोबार भी बाजार को गाइड करेगा।जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के अनुसार भारतीय बाजार में कमजोरी का मुख्य कारण एफआईआई की लगातार बिकवाली है। इस महीने भी यह बिकवाली जारी रह सकती है।

Related Articles

Back to top button