कानपुर: इसी महीने शुरू होगी नेयवली पॉवर प्लांट की पहली यूनिट

कानपुर के घाटमपुर में नेयवली पॉवर प्लांट की पहली यूनिट जुलाई में ही शुरू हो जाएगी। एक-दो दिन में ट्रायल का कार्य शुरू हो जाएगा। बाकी दोनों यूनिटों को भी इसी साल शुरू करने की तैयारी है। यह जानकारी पॉवर प्लांट के सीईओ सीएस संतोष ने दी। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री के सौ दिन के कार्यक्रम के तहत यूनिट शुरू होने की मॉनिटरिंग भी पीएमओ की ओर से की जा रही है।

सीईओ ने बताया कि पहली यूनिट इसी महीने शुरू होने के बाद नवंबर में दूसरी यूनिट चालू कर दी जाएगी। तीसरी यूनिट भी इसी सत्र में चालू करने की योजना है। पहली यूनिट चालू करने के लिए 25 दिन का कोयला आ चुका है। साथ ही पूरे साल कोयला आने की व्यवस्था पहले से की जा चुकी है। पानी की उपलब्धता बिधनू नहर से होने के बाद भी दो महीने के लिए पानी स्टोरेज की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण को लेकर इस बार 65 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण किया जा रहा है। जापानी पद्धति ” मिया वाकी” के अनुसार भी पौधे लगाए जाएंगे। सीवेज प्लांट से निकले पानी से इन पौधों की सिंचाई होगी। इससे पानी की बर्बादी भी नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button