खाटू मेले में मिठाई की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

खाटू में पुलिस और प्रशासन की सख्ती के विरोध में बीती दोपहर से ही खाटू में तमाम दुकानें बंद है। प्रेमानंद मिष्ठान भंडार की दुकान भी कल दोपहर से ही बंद थी। सुबह 4 बजे आसपास के लोगों ने धुआं और आग की लपटें निकलती हुई देखी तो मौके पर दमकल की दो गाड़ियों को बुलाया गया।
सीकर में बाबा खाटूश्याम के मेले के दौरान मंदिर परिसर के पास आग लगने की घटना सामने आई है। आग मिठाई की दुकान में लगी है। जिस पर करीब आधे घंटे में काबू पा लिया गया। आग लगने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
आग लगने की यह घटना खाटू में मंदिर से पहले 75 फीट ग्राउंड के नजदीक प्रेमानंद मिष्ठान भंडार की है। यहां सुबह 4 बजे के करीब लोगों ने दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलती हुई देखी। इसके बाद दमकल को मौके पर बुलाया जाएगा। करीब आधे घंटे में आग पर काबू भी पा लिया गया।
दरअसल खाटू में पुलिस और प्रशासन की सख्ती के विरोध में बीती दोपहर से ही खाटू में तमाम दुकानें बंद है। प्रेमानंद मिष्ठान भंडार की दुकान भी कल दोपहर से ही बंद थी। सुबह 4 बजे आसपास के लोगों ने धुआं और आग की लपटें निकलती हुई देखी तो मौके पर दमकल की दो गाड़ियों को बुलाया गया। जिन्होंने करीब 4:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया। अभी तक आग लगने के असल कारणों का पता नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी है।
बता दें कि जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां से 75 फीट ग्राउंड की 14 लाइन नजदीक है। हालांकि मेले के दौरान हमेशा यहां पास ही दमकल की गाड़ियां खड़ी रहती है। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पास में ही कई दुकानें और भी है। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं फैली।
खाटू मेले का है आज पांचवा दिन
सीकर जिले के प्रसिद्ध आश्रम खाटू श्याम जी में चल रहे बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी मेले का आज पांचवा दिन है। आज भी बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए खाटू श्याम जी पहुंच रहे हैं।