चांदी ने चमकाई निवेशकों की किस्मत, 10 साल में इतना दिया रिटर्न

सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी आ रही है। अब 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख के भी पार हो चुकी है। ऐसे में लोग चांदी की तरफ बढ़ रहे हैं। लोग सोने से ज्यादा अब चांदी में निवेश करना पसंद करते हैं।

अजय केडिया एडवाइजरी द्वारा चांदी से संबंधित आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों में बताया गया है कि 10 साल में चांदी ने कब कितना रिटर्न दिया है। ये आंकड़े एमसीएक्स द्वारा लिए गए हैं। आइए इन आंकड़ों पर पहले एक नजर डाल लेते हैं।

कब, कितना दिया रिटर्न?
साल रिटर्न (%)
सितंबर 2015 – अगस्त 2016 26.05
सितंंबर 2016 – अगस्त 2017 -9.44
सितंबर 2017 – अगस्त 2018 -7.7
सितंबर 2018 – अगस्त 2019 27.43
सितंबर 2019 – अगस्त 2020 46.34
सितंबर 2020 – अगस्त 2021 -10.75
सितंबर 2021 – अगस्त 2022 -15.87
सितंबर 2022 – अगस्त 2023 42.8
सितंबर 2023 – अगस्त 2024 12.54
सितंबर 2024 – अगस्त 2025 41.62
अगर आप चांदी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो नीचे दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है। हमने चांदी में निवेश से जुड़े कुछ सवाल कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया से पूछे हैं।

सवाल और जवाब
सवाल 1) साल के अंत तक चांदी कितना पहुंच सकता है?
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि इस साल के अंत तक चांदी की कीमत 1,30,000 रुपये तक पहुंच सकती है। ये बात सही है कि अभी अनिश्चितता के कारण चांदी की कीमत में लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं। चांदी में अब तक 48 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।

सवाल 2 और 3) निवेश के लिए कितना किलो चांदी खरीदना सही है?
और Silver ETF या चांदी क्या खरीदना बेहतर है?
अगर आप निवेश के उद्देश्य से चांदी खरीद रहे हैं, तो Silver ETF ज्यादा बेहतर रहेगा। लेकिन अगर आप उपभोग के उद्देश्य से खरीद रहे हैं, तो फिजिकल चांदी सही रहेगा। हालांकि चांदी में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
आपको निवेश का 18 से 20 फीसदी चांदी और गोल्ड में निवेश करना चाहिए। ताकि जब इक्विटी से रिटर्न अच्छा न आए, तब चांदी और सोना पोर्टफोलियो को बैलेंस कर दें।

सवाल 4) क्या चांदी, आने वाले समय में बेहतर रिटर्न देगा?
चांदी को आज बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री में उपयोग किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल सिर्फ व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए नहीं रह गया है। चांदी और गोल्ड का रेश्यो 90:30 रहता है, अभी सोना 86 पहुंच गया है। अगर सोने का रेश्यो ऐसे ही कम हो जाता है और चांदी का बढ़ता है, तो ये साफ तौर पर चांदी की ओर रूझान दिखाता है।

Related Articles

Back to top button