चुनाव आयोग पर सवाल, बिहार में EVM पर बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरी बार करारी हार झेलने वाली द प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिय चौधरी ने अब ईवीएम पर ही सवाल उठा दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे गृह जिले में ईवीएम की पोल खुल चुकी है। हर दिन दरभंगा के अनेक वोटर फ़ोन कर रहे हैं, मिलने आ रहे हैं। मैं ख़ुद हर बूथ पर आपसे मिलने आऊंगी। पुष्पम ने दावा किया कि उन्हें साजिश के तहत हराया गया है। वोट चोरी की गई है। इसीलिए इस बार वह ईवीएम की पोल खोल कर रहेंगी।

जानिए पुष्पम ने क्या कहा

पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि दरभंगा के सभी प्रबुद्ध वोटरों से अपील किया है कि वह मुझे संपर्क कर बताएं कि किस बूथ, वार्ड या पंचायत में उन्होंनें मुझे वोट किया था। एक फॉर्म सारे वोटर को भेजा जा रहा है। न्यायालय और वैधानिक सारे रास्ते अख़्तियार किए जाएंगे। लेकिन, सबसे बड़ी अदालत तो जनता की ही अदालत है। चलिए दरभंगा को चोरों से मुक्ति दिलाते हैं और देश का लोकतंत्र बचाते हैं। इससे पहले पुष्पम प्रिया ने दावा किया था कि दरभंगा के किसी भी बूथ पर आज पेपर बैलेट से चुनाव करा लें। यदि उसका वोट ईवीएम पर आए वोट के बराबर रहा या निकट भी रहा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी। ईवीएम में वोट चुराने से पहले नॉन-बिहारी एजेंट को जानकारी नहीं दी गई कि इस शहर में 50 साल से राजनीति कर रहे मेरे परिवार के ही हज़ारों वोट हैं।

‘मैं वोट चोरी का पोल खोल दूंगी’
पुष्पम यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने एक और तर्क के जरिए चुनाव प्रकिया पर सवाल उठाया। कहा कि भाजपा की आंधी में भी एकदम ध्रुवीकृत बिस्फी में बीजेपी विधायक की हार हुई। क्या वहां महिलाओं के खाते में 10000 भी नहीं पहुंचे? नहीं। क्योंकि, इस बार वहां मेरे जैसा तीसरा लोकप्रिय उम्मीदवार नहीं था जिसको मिलने वाला खूब सारा न्यूट्रल हिन्दू-मुसलमान वोट ईवीएम में 2020 की तरह उसके नाम ट्रांसफ़र हो पाता। उस साल राजद की आंधी थी और उसका एक क़द्दावर नेता अपने गढ़ बिस्फी में हार गया। उस साल भी बिस्फी में दरभंगा की तरह ही मेरे स्वजनों के वोट भी भाजपा प्रत्याशी के खाते में ट्रांसफ़र करा लिये गए थे। मुख्य विपक्षी दल/गठबंधन से इतर किसी एक तीसरे लोकप्रिय उम्मीदवार/दल के अधिकतम वोट को अपने नाम कर लेने की यह रहस्यमयी तकनीक है। तब मैं सबूत रहते हुए भी खून का घूंट पी कर रह गई थी। इस बार इन्होंने मेरे घर में ही वोटों की डकैती की है। दुस्साहस है या बाहरी व्यक्ति में जानकारी का अभाव कि दरभंगा मेरा होमटाउन है जहां मेरे हज़ारों नाते-रिश्तेदार रहते हैं? जो भी हो, इस बार ईवीएम से वोट चुराने का पूरा पोल मैं खोल कर रख दूंगी। इस बार इन लोगों से चूक हो गई है।

आठवें नंबर पर रहीं पुष्पम
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी इस बार दरभंगा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी को चुनौती दी थी। लेकिन, परिणाम आया तो पुष्पम आठवें नंबर पर रहीं। उन्हें कुल 1403 वोट मिले है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी को जीत मिली है। वहीं दूसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उमेश सहनी रहे।

Faunistic Entomology Presentation of the journal Online access to the journal Instructions for authors News. The size of the bucket imposes an upper limit on the burst length and limits the number of frames that can be transmitted back-to-back. A: Preheat or precool your vacuum bottle by filling with hot or cold water, attach the stopper and let stand for at least five minutes. This is not a complete list of the side effects associated with Xanax. The crew is an international team of misfits and criminals who are given the opportunity to take part in the mission to gain forgiveness for their crimes. The game isn't playable when the whole world is shifting, so I'm hoping the issue is my general stupidity and it's something really obvious. He graduated in, having over 28 years of diverse experience, especially in Physical Therapist. Because of the first-pass hepatic metabolism of budesonide extended-release, physicians should also be particularly cautious in patients with liver disease, who may have impaired hepatic synthetic or metabolic function. This status, beholden only to the Emperor himself rather than through a more powerful noble, meant the Imperial Knights were "immediate subjects" their fealty was unmediated by another lord. Get a bike fit with someone who knows what length spindle you will need and the buy the spindles Songs are organized both alphabetically and by subject - all free for your viewing and listening pleasure!

Related Articles

Back to top button