जयपुर:  शाही अंदाज में होगा मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले

भारत पहली बार विश्व स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन इंटरनेशनल 2025 की मेजबानी कर रहा है। इसका ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 24 देशों की खूबसूरत प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। मिस टीन इंटरनेशनल को विश्व की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित टीन ब्यूटी कॉम्पीटिशन माना जाता है।

फाइनलिस्ट प्रतिभागी कनाडा, बोत्सवाना, कोलंबिया, क्यूबा, डोमिनिक रिपब्लिक, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, मैक्सिको, नामीबिया, नीदरलैंड, पैराग्वे, पेरू, फिलीपींस, प्यूर्टो रिको, रोमानिया, स्पेन, श्रीलंका, अमेरिका, वेनेजुएला, वियतनाम और जिम्बाब्वे से आई हैं। भारत का प्रतिनिधित्व कजियाह लिज मेजो कर रही हैं। भारत की ओर से इस तरह का आयोजन फैशन इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती पहचान का प्रमाण है। जयपुर विश्व में अपनी धरोहरों और शाही अंदाज के लिए प्रसिद्ध है और इस प्रतियोगिता से भारत की संस्कृति, कला और परंपरा को वैश्विक पहचान मिलेगी।

जनसंपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप ने कहा कि यह प्रतियोगिता ऐतिहासिक होगी और 24 देशों की प्रतिभागी अपने-अपने देश लौटकर भारत और जयपुर की अद्भुत मेहमाननवाजी और राजशाही अंदाज की चर्चा करेंगी। साथ ही अक्टूबर 2025 में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की भी मेजबानी करेगा, जिसमें 75 देशों की प्रतिभागी शामिल होंगी।

यह आयोजन न केवल फैशन की दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

Related Articles

Back to top button