जयपुर: सीएम भजनलाल शर्मा की विभागीय समीक्षा बैठक में एसडीओ सस्पेंड

कल मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई के सख्त आदेश जारी किए गए। इसी के चलते एसडीओ, एसडीएम और तहसीलदार पर कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें कलेक्टर और एसपी सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान रायपुर (ब्यावर) के एसडीओ गुलाबचंद वर्मा को भ्रष्टाचार की शिकायत के चलते तत्काल सस्पेंड कर दिया गया, वहीं रामसर (बाड़मेर) के एसडीएम अनिल कुमार जैन को एपीओ पर भेजा गया। साथ ही रायपुर (ब्यावर) तहसीलदार पुष्पेंद्र पंचाल और रामसर (बाड़मेर) तहसीलदार अशोक कुमार मेघवाल दोनों को एपीओ किया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें संज्ञान में आने के बाद बैठक के दौरान ही की गईं, जिससे प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई।
मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, एनएफएसए के तहत आवेदनों की स्थिति, कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लंबित प्रकरण, बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन, जनसुनवाई और अवैध खनन जैसे मुद्दों पर भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारियों को जवाबदेह बनना होगा और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।