जयमाल से पहले गुटखा खाते दिखी दुल्हन, दवा बताकर चबा गई पुड़िया

गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानीकारक है पर कुछ लोग इस बात को बिल्कुल भी नहीं समझते हैं. भारत के कई राज्यों में तो गुटखा इतना ज्यादा खाया जाता है कि वहां पर लोगों को कई शारीरिक समस्याएं हो जाती हैं. इन दिनों गुटखे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन गुटखा (Bride eating gutkha viral video) खाते नजर आ रही है. मुमकिन है कि उसने मुंह में जो भरा है, वो गुटखा न हो, सिर्फ वायरल होने के लिए उसने हाथ में पुड़िया पकड़ी हो, पर यूं गुटखे का प्रचार करना गलत हरकत है. इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

इंस्टाग्राम यूजर निशा शर्मा (@nishalove.cutie) एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो शादीशुदा हैं या नहीं, ये तो नहीं पता, पर अपने कई वीडियोज में वो दुल्हन की तरह सजे हुए नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. कारण ये है कि इस वीडियो मे वो गुटखा खाते नजर आ रही हैं. वो दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही हैं, उनकी सहेली भी पीछे खड़ी है.

तंबाकू खाते दिखी दुल्हन
वीडियो में वो हेरा-फेरी फिल्म में परेश रावल के एक डायलॉग पर अभिनय कर रही हैं, जिसमें बाबू भइया (परेश रावल) शराब को दवा बताते हैं. निशा ने अपने हाथों में रजनीगंधा की पुड़िया पकड़ी है और मुंह में उनके गुटखा है. वाकई वो गुटखा है या नहीं, ये तो निशा ही बता सकती हैं, क्योंकि अक्सर लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर झूठ का सहारा लेकर ऐसी हरकतें कर जाते हैं. लड़की डायलॉग पर एक्ट करते हुए बोलती है कि ये दवाई है, उसे बहुत टेंशन है, उसे दूर करने के लिए है!

Related Articles

Back to top button