जोधपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही ईद, अल्लाह की बेपनाह रहमतों से लबरेज नजर आए रोजेदार

देश भर में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईद-ए-सईद पर रब की बारगाह में नमाजियों ने सिर झुकाया। इस दौरान रोजेदार अल्लाह की बेपनाह रहमतों से लबरेज नजर आए।

आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं। जोधपुर में भी बड़ी संख्या में नमाजियों ने जालोरी गेट स्थित ईदगाह में नमाज पढ़ी। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।

जालोरी गेट ईदगाह में नमाज के वक्त पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जोधपुर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। ईद के दौरान बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ के चलते सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है।

शहर में ई-उल-फितर की मुख्य नमाज जालोरी गेट ईदगाह में सुबह 8.45 बजे हजारों नमाजियों ने अदा की। मुफ्तीए आजम शेर मोहम्मद खान ने भाईचारगी, आपसी सौहार्द के साथ नमाज अदा करने और नमाज अदायगी के बाद अल्लाह की बारगाह में रो-रोकर गिड़गिड़ाते हुए अपने गुनाहों की तौबा और देश की तरक्की का संदेश दिया। वहीं, पेश इमाम मौलाना मो. हुसैन अशरफी ने ईद की नमाज अदा करवाई।

पवित्र रमजान के माह के तीस रोजे रखने के बाद खुदा की तरफ से रोजेदारों के लिए पर्व विशेष इनाम भी है। हर मुस्लिम परिवार ईद का बेसब्री से इंतजार रहता है, मुस्लिम समुदाय के लोग नये-नये कपड़े पहनने के साथ घरों में मीठे पकवान बनाते हैं, खासतौर से खीर एवं मीठी में सेवई बनाई जाती हैं। मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों बम्बा मोहल्ला, लायकान, उदयमंदिर आसन, गुलजारपुरा, प्रतापनगर सहित चीरघर मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button