दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं, बेहद खराब श्रेणी में बरकरार हवा

राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। शनिवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआईI) 358 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में तो एक्यूआई 400 पार जा पहुंचा है।
राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति सुस्त पड़ने के चलते फिजा शुक्रवार को एक बार फिर से खराब से बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच गई। जो अभी भी उसकी श्रेणी में बरकरार है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 पार जा पहुंचा है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
राजधानी के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई की स्थिति पर नजर डालें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में 309, आनंद विहार में 425, अशोक विहार में 369, आया नगर में 338, बवाना में 354, बुराड़ी में 316, और चांदनी चौक इलाके में 408 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
वहीं, डीटीयू इलाके में 339, द्वारका सेक्टर-8 में 401, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 323, आईटीओ में 365, जहांगीरपुरी में 386, लोधी रोड में 336, मुंडका में 376, नजफगढ़ में 333, नरेला में 343, पंजाबी बाग में 373, आरकेपुरम में 392, रोहिणी में 380, सोनिया विहार में 349, विवेक विहार में 414, और वजीरपुर में 383 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि रविवार तक हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। इसके लोगों को प्रदूषण से फौरी राहत मिल सकती है।



