पंजाब की तहसीलों में काम करवाना हुआ आसान, मान सरकार ने दी यह ऑनलाइन सुविधा

पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं को लेकर अब लोगों को पार्षदों, नंबरदारों, सरपंचों व पटवारियों के पीछे भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने लोगों द्वारा अप्लाई किए जाति सर्टिफिकेट, इनकम सर्टीफिकेट, रैजीडैंट सर्टीफिकेट, एस.सी-बी.सी. सर्टीफिकेट सहित अन्य दस्तावेजों को अटैस्ट करना अब ऑनलाइन कर दिया है। इसी संबंध में जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स में तहसील जालंधर-1 से संबंधित नंबरदारों व गांवों के सरपंचों को डिजिटल सेवाओं व ऑनलाइन अटैस्टेशन करने संबंधी ट्रेनिंग देने को 2 दिवसीय सैशन कराया गया।
ट्रेनिंग सेशन दौरान जिला तकनीकी को-आडीर्नेटर कनिका, जिला आई.टी मैनेजर मनजिंदर कौर व सहायक जिला आईटी प्रबंधक हरप्रीत सिंह ने बताया कि जिला के सभी पार्षदों, नंबरदारों व सरपंचों की विभाग की तरफ से आई.डी. जनरेट कर दी गई है। जालंधर जिला के सभी 35 सेवा केंद्रों में अगर कोई व्यक्ति किसी सर्टीफिकेट के लिए अप्लाई करता है तो उक्त एप्लीकेशन को इलाका पटवारी की आई.डी. में भेज दिया जाएगा।
पटवारी संबंधित दस्तावेज के आवेदक के एरिया पार्षद, नंबरदार या सरपंच की आई.डी. में आवेदक की एप्लीकेशन को भेज देगा, जिसके बाद पार्षद, नंबरदार या सरपंच अपनी आई.डी. को खोलकर संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उसकी एप्लीकेशन को ऑनलाईन अटैस्ट कर देगा। अगर कोई व्यक्ति उनकी पहचान या एरिया का न हुआ तो वह उसे बिना अटैस्ट किए भी पटवारी की आई.डी. में वापस भेज सकेगा, जिससे यह प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बन सकेगी।
उल्लेखनीय है कि पहले यह वेरिफिकेशन केवल मैनुअल किया जाता था जिसके कारण इसमें अधिक समय लगता था। लेकिन अब यह कार्य ऑनलाइन कर दिया गया है। उक्त लोग अपने मोबाइल फोन से ही कुछ सेकेंड में यह वेरिफिकेशन कर सकते हैं। जिसके कारण किसी भी सेवा को पूरा करने में लगने वाला समय और लोगों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल जाएगी।
इस मौके पर मनिंदर सिंह लम्मा पिंड, इंद्रजीत सिंह जमशेर, कुलदीप कुमार रेहान, मंगा सिंह, सरबजीत सिहं, हरभजन सिंह, हरजिंदर सिंह, राम सिंह, बलविंदर सिंह फुलपुर, हरभजन सिहं, बलविंदर पाल बंगा, रविंद्र चौधरी, तरलोक सिंह नंबरदार व अन्य मौजूद थे।