पंजाब: पुंछ आतंकी हमले पर फिर बोले कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी

पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि जब इलेक्शन आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये तैयार करके हमले करवाए जाते हैं, बीजेपी को जिताने का स्टंट होता है, इसमें सच्चाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि लोग मरवाने और लोगों की लाशों पर खेलना ये बीजेपी को आता है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ हमले पर दिए बयान पर स्पष्टीकरण दिया है।

चन्नी ने कहा कि देश के जवान पर हमें गर्व है… मैंने एक बयान दिया है कि पिछली बार जब चुनाव थे तो उस दौरान 40 जवान शहीद हुए, आज तक सरकार ने यह पता नहीं किया कि वह हमला किसने किया था… अब फिर से चुनाव हो रहे हैं और फिर से जवानों पर हमला और जवान शहीद हुए। मैं पूछना चाहता हूं कि यह कौन लोग हैं जो हमला करवा रहे हैं। आज उन्हें सामने लेकर क्यों नहीं लेकर आते हैं… पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा था कि यह हमले राजनीतिक हैं और ऐसे हमले फिर से हो सकते हैं… मैं भाजपा से कह रहा हूं कि आप इधर-उधर की बात न करें यह बताएं कि यह कैसे हुआ?… हर बार ऐसा क्यों हो रहा है… सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर क्यों है?
जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायु सेवा की टुकड़ी पर आतंकी हमले मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को घेरा है।

चन्नी ने रविवार को अपनी एक चुनावी रैली में बीते चुनाव से पहले भी 40 जवानों पर हुए आतंकी हमले के मामले को उठाते हुए कहा कि चुनाव से पहले एक बार फिर सैनिकों पर इस प्रकार का आतंकी हमला एक साजिश है जिसकी जांच होनी चाहिए। चन्नी ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीते चुनाव से पहले जवानों पर हुए आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को यह रिपोर्ट दी थी कि यह मामला अति गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए इस प्रकार की घटना आगे भी हो सकती है इसको लेकर पूर्व राज्यपाल ने केंद्र को अलर्ट किया था।

कांग्रेस के जालंधर से लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जब सुनील जाखड़ कांग्रेस में थे तब उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से 40 जवानों की शहादत पर भारत के प्रधानमंत्री से उनके इस्तीफा की मांग की थी आज जब एक बार फिर वायु सेवा के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है तो वह इस मुद्दे पर चुप क्यों है। दरअसल चन्नी ने सोमवार को अपने दिए बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना बार-बार सामने आती है और ठीक चुनाव से पहले इस प्रकार के आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने और देश की खुफिया एजेंसियों के बार-बार अलर्ट करने के बावजूद कोई ठोस कदम न उठाने पर चन्नी ने सवाल खड़े किए हैं।

Related Articles

Back to top button