पटना से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर

बिहार की राजधानी पटना से प्रयागराज महाकुंभ (MAHA KUMBH MELA 2025) जा रही मिनी बस को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मिनी बस में कुल 26 लोग सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, घटना यूपी के चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे जंसो की मड़ई गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि पटना के कदमकुआं थानाक्षेत्र के महुआटोली इलाके से 26 श्रद्धालुओं का जत्था एक मिनी बस से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए मंगलवार शाम को रवाना हुआ था।

मिनी बस जैसे ही यूपी के चंदाैली जिले के अलीनगर थाना के जंसो की मड़ई के नेशनल हाईवे पर पहुंची, तभी एक ट्रेलर ने मिनी बस में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान प्रिया मोदी और कविता मोदी के रूप में हुई है।

घायलों का इलाज जारी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वही, गंभीर रूप से घायलों में आलाेक माेदी और कनक केसरी हैं। घटना के संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि दो महिलाओं की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही, ट्रेलर चालक और मिनी बस को कब्जे में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button