पटियाला: पांच साल में दोगुनी हुई कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी की संपत्ति

डॉ. गांधी के पास श्री आनंदपुर साहिब के गांवों में करीब 49 लाख कीमत की खेतीबाड़ी योग्य जमीनें हैं। इसके अलावा पत्नी के पास 30 लाख कीमत की संगरूर व हिमाचल प्रदेश के सोलन में, वहीं पटियाला में अलग-अलग जगहों पर 1.36 लाख की नान एग्रीकल्चर लैंड हैं।

कांग्रेस के पटियाला से उम्मीदवार 73 साल के डॉ. धर्मवीर गांधी बीते पांच सालों में दोगुने अमीर हो गए हैं। साल 2019 के चुनावों में डा. गांधी के पास 4.50 करोड़ कीमत की चल-अचल संपत्ति थीं, वहीं इस बार 8.53 करोड़ की चल-अचल संपत्ति घोषित की गई है। गौरतलब है कि साल 2014 में डॉ. गांधी के पास 4.51 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी।

इससे साफ है कि 2014 के बाद 2019 के चुनाव तक संपत्तियों की कीमत के हिसाब से कोई खास अंतर नहीं आया था। डॉ. गांधी की ओर से जमा कराए संपत्ति व देनदारियों के हलफनामा के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी के पास जहां 1 करोड़ 19 लाख 47 हजार 695 रुपये कीमत की चल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास तीन करोड़ 6 लाख 78 हजार 190 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि डॉ. गांधी के पास कुल 4 करोड़ 6 लाख 35 हजार रुपये की अचल और पत्नी के पास 1 करोड़ 66 लाख रुपये की संपत्ति है।

इस तरह से डॉ. गांधी के पास करीब 8.53 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इनमें डॉ. गांधी के पास 25 लाख कीमत की दो गाड़ियों सिडान व एसयूवी के अलावा पत्नी के पास करीब आठ लाख कीमत की ज्वैलरी है।

डॉ. गांधी के पास श्री आनंदपुर साहिब के गांवों में करीब 49 लाख कीमत की खेतीबाड़ी योग्य जमीनें हैं। इसके अलावा पत्नी के पास 30 लाख कीमत की संगरूर व हिमाचल प्रदेश के सोलन में, वहीं पटियाला में अलग-अलग जगहों पर 1.36 लाख की नान एग्रीकल्चर लैंड हैं। डॉ. गांधी के पटियाला के सुख एनक्लेव स्थित कोठी की कीमत 2.10 करोड़ है। खास बात यह है कि 2019 में जहां डॉ. गांधी के पास 2.70 करोड़ की अचल संपत्ति थी, वहीं अब 4 करोड़ 26 लाख 35000 रुपये कीमत की है। हलफनामे के मुताबिक डॉ. गांधी ने हाथ में 70 हजार कैश और पत्नी के पास 60 हजार कैश है।

Related Articles

Back to top button