पाकिस्तान को बूंद-बूंद के लिए तड़पाने निकला शख्स, रिसते पानी को चला रोकने, दोस्त ने भी की मदद!

पहलगाम हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान को घेरना शुरू कर दिया है. इसमें सिंधु जल समझौते को खत्म करना भी एक बड़ा कदम था, जिससे पाकिस्तान को काफी समस्याएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर भी भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स पाकिस्तान को नीचा दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में एक शख्स ने दोस्त के साथ फनी वीडियो बनाया जिसमें वो हाथों से पानी रोकता दिखा और उसने कहा कि ऐसा कर के वो रिसते हुए पानी को भी पाकिस्तान में जाने से रोक देगा. ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @chowkpuri__boys पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में दो लड़के किसी पहाड़ी इलाके में हैं और पत्थरों के बीच से बहते पानी को हाथों से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. एक शख्स हाथों से रिसते हुए पानी को रोक रहा है और पीछे ढकेल रहा है. तभी वहां पर दूसरा लड़का आता है और पूछता है कि आखिर वो शख्स क्या कर रहा है. तो शख्स कहता है कि वो पानी रोक रहा है.

लड़कों ने मजेदार अंदाज में बंद किया पाकिस्तान का पानी
दूसरा व्यक्ति बोलता है कि पानी तो पहले से ही प्रधानमंत्री मोदी ने रोक दिया है, तो शख्स बोलता है कि वो रिस-रिसकर जाते हुए इस पानी को भी पाकिस्तान के पास नहीं जाने देगा. बस फिर क्या था, दोनों दोस्त रिस्ते पानी को भी रोकने लग जाते हैं.

Related Articles

Back to top button