पाकिस्तान टीम को लगा झटका, एक और कोच ने दिया इस्तीफा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिनों की अनिश्चित्ताओं के बाद आखिरकार इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। गिलेस्पी ने टीम के साथ साउथ अफ्रीका की फ्लाइट नहीं पकड़ी। गिलेस्पी की फ्लाइट एडिलेड से सुबह 6 बजे थी, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया कि उनकी साउथ अफ्रीका जाने की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने इसी के साथ अपना पद छोड़ने की बात भी कह डाली।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टीम का नया अंतरिम कोच बनाया गया है। वह अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे और कुछ दिनों के बाद फिर पीसीबी नए हेड कोच का एलान करेगा। गिलेस्पी को लाल गेंद के कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था। लेकिन सफेद बॉल के कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सभी फॉर्मेट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी थी।

इस बात से थे नाराज
गिलेस्पी और बोर्ड के बीच काफी कुछ ठीक नहीं था। बोर्ड ने हाल ही में टीम के गेंदबाजी कोच टिम नील्सन के अनुबंध को बढ़ाया नहीं था। इस बात से गिलेस्पी नाराज थे। उन्हें गुस्सा इस बात पर था कि उनसे बोर्ड ने इस बारे में पूछा नहीं। गिलेस्पी को ये अपनी बेइज्जती लगी वहीं वेबसाइट इएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो पीसीबी ने कुछ दिन से उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया था। गिलेस्पी के जाने के बाद अब आकिब सभी प्रारूप में टीम के अंतिरम कोच होंगे। पीसीबी ने पहले ही मन बना लिया था कि वह विदेशी कोचों को न रखकर पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ियों को ये मौका देगी।

साउथ अफ्रीका में खेलनी है टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम को पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेलना है जबकि दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। हाल के समय में पाकिस्तान की काफी फजीहत हुई है। टीम में फूट की खबरों ने माहौल काफी खराब किया था। माना जा रहा था कि शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम के दो गुट टीम में हैं जो परेशानी खड़ी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया घरेलू सीरीज के पहले मैच के बाद इन दोनों को टीम से बाहर कर दिया गया था और टीम ने फिर दोनों टेस्ट मैच जीते थे।

इसके अलावा कोचेस को लेकर भी टीम में काफी विवाद रहा। कर्स्टन ने कार्यकाल पूरा होने से पहले अपना पद छोड़ दिया था। कुछ यही किया गिलेस्पी ने।

Related Articles

Back to top button