प्रदेश में कड़ाके की सर्दी, 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों तक शेखावाटी व उत्तरी-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी शीतलहर चलने की संभावना है। रविवार को 7 जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है। हालांकि 26 जनवरी को मौसम साफ रहने और कोल्ड वेव से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। लेकिन इसके बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। इन इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने, बारिश होने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में हालिया बारिश और ओलावृष्टि के बाद उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया है। इसके चलते राज्य के लगभग सभी शहरों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 7 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे जाने के कारण बर्फ जम गई। वहीं हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, जैसलमेर और नागौर के ग्रामीण इलाकों में गलनभरी ठंड के चलते ओस की बूंदें जम गईं। सीकर में तापमान गिरने से ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं, जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है।
दिन में भी रात जैसी ठंड
पिछले 24 घंटों में अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा और धूप निकली। धूप से सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन दोपहर बाद चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। सीकर, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ क्षेत्रों में दिन के समय सर्द हवाओं का सबसे अधिक असर देखने को मिला। यहां अधिकतम तापमान 14 से 14.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिससे दिन में भी रात जैसी ठंड महसूस हुई। जालोर में दिनभर घने बादल छाए रहे। बादलों की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (24 जनवरी, डिग्री सेल्सियस): अजमेर 17.3/6.9, भीलवाड़ा 23.6/8.8, अलवर 15.6/8.2, जयपुर 18.8/9.4, पिलानी 15.9/6, सीकर 14.2/3.2, कोटा 18.5/11, चित्तौड़गढ़ 24.4/7.6, उदयपुर 19.2/8, बाड़मेर 20.6/6.7, जैसलमेर 17.7/4.5, जोधपुर 20.5/7.2, बीकानेर 16.3/5.1, चूरू 16/5.4, श्रीगंगानगर 15.1/3.5, नागौर 20.1/0.5, बारां 17/10.1, जालोर 20.2/5, सिरोही 15.3/4, फतेहपुर 15.5/2.3, करौली 17.4/8.6, दौसा 21.1/9, प्रतापगढ़ 20.1/9.6, झुंझुनूं 14.1/5.6 और पाली 18.2/2.9।



