बारां स्थापना दिवस पर हादसा, हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से 80 फीट नीचे गिरकर कर्मचारी की मौत

बैलून ऑपरेटर कंपनी के कर्मचारी तीसरे राउंड से पहले उसका ट्रायल कर रहे थे। ट्रायल के दौरान ही अचानक हवा का प्रेशर बढ़ गया और कंपनी कर्मचारी वासुदेव खत्री रस्सी से लटकता हुआ ऊपर चला गया। इसी दौरान रस्सी टूट गई।

राजस्थान के बारां जिले में स्थापना दिवस कार्यक्रम में दर्दनाक हादसा हो गया। हॉट एयर बैलून शो के दौरान अचानक बैलून में तेजी से हवा भर गई। हवा भरते ही बैलून तेजी से उड़ गया। इस दौरान बैलून की रस्सी पकड़े खड़ा कंपनी का कर्मचारी भी हवा में लटक रहा। करीब 80 फीट ऊंचाई तक वो हवा में लटका रहा और तभी रस्सी टूट गई और वो नीचे गिरकर घायल हो गया। उसको तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर कई सवाल खडे़ हो गए।

बारां कोतवाली थाने के सीआई योगेश चैहान ने बताया कि हादसे से पहले हॉट एयर बैलून दो राउंड कर चुका था। इस बीच एक राउंड में स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा ने भी अपने साथियों के साथ बैलून में उड़ान भरी थी। बैलून ऑपरेटर कंपनी के कर्मचारी तीसरे राउंड से पहले उसका ट्रायल कर रहे थे। जिसमें स्कूल के बच्चों को भी जाना था। इस बीच ट्रायल के दौरान ही अचानक हवा का प्रेशर बढ़ गया और कंपनी कर्मचारी वासुदेव खत्री रस्सी से लटकता हुआ ऊपर चला गया।

कुछ देर में रस्सी टूटने से वो जमीन पर आ गिरा। इस घटना के बाद बारां जिला स्थापना के कार्यक्रमों के कैंसिल कर दिया गया। हादसे में जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। घटना को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है। इस पूरे घटना में बैलून संचालक और उसके कर्मचारियों की ही गलती फिलहाल सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button