बिहार: जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए सहरसा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को स्वीकृति

जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए सहरसा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को स्वीकृति दी गई है। समस्या के निपटने के लिए 10 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।

नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निगम सहरसा क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए करीब 138 करोड़ (137.90 करोड़) रुपये की लागत से बनने वाले सहरसा स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज योजना को स्वीकृति प्रदान की है। विभाग ने तत्काल दस करोड़ रुपये सहायक अनुदान के रूप में वित्त वर्ष 2024-25 में व्यय की स्वीकृति भी दे दी है।

नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि सहरसा शहर के पुराने नाले जर्जर हो चुके हैं। इन नालों को दुरुस्त करने और लोगों को जलजमाव की समस्या से मुक्त करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस समस्या को दूर करने के लिए तत्काल दस करोड़ रुपये सहायक अनुदान के रूप में व्यय करने की स्वीकृति दी जा रही है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज योजना की घोषणा की गई थी। योजना का कार्यान्वयन ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर बुडको द्वारा कराया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि पानी से जलमग्न होने वाले लगभग सभी मोहल्ले को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। सात निश्चय योजना पार्ट-2 के अन्तर्गत शहरों में जमे बारिश के गंदे पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने विस्तृत योजना तैयार की है और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है।

Related Articles

Back to top button