बिहार: नीतीश के स्वास्थ्य पर बोले पूर्व मंत्री- ज्यादा उम्र के कारण तबीयत खराब

राष्ट्रगान को लेकर उठे विवाद पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि चूक किसी की भी हो सकती है, लेकिन अगर सीएम नीतीश मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, तब यह अपमान की श्रेणी में आता है, और अगर शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं तो यह एक चूक है।

बिहार की सियासत में एक बार फिर राजनीतिक हलचल उस वक्त तेज हो गई, जब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बढ़ती उम्र अब उनके स्वास्थ्य पर असर डाल रही है। ऐसे में अब उन्हें अपनी कुर्सी त्यागकर नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंप देना चाहिए।

CM नीतीश के राष्ट्रगान विवाद पर भी बोले सहनी
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, वैशाली के बिदुपुर में आयोजित ‘श्री सद्गुरु जागु संत समागम’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधे तौर पर निशाना साधा। राष्ट्रगान को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान नहीं किया है, बल्कि उनकी तबीयत खराब थी। उन्होंने कहा कि चूक किसी की भी हो सकती है, लेकिन अगर मुख्यमंत्री मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, तब यह अपमान की श्रेणी में आता है, और अगर शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं तो यह एक चूक है।

‘कुर्सी अब नई पीढ़ी को देने का वक्त’
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब राजनीति से संन्यास लेकर नेतृत्व की कमान किसी युवा को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र की वजह से अब नीतीश कुमार बिहार को आगे ले जाने में, कानून-व्यवस्था सुधारने में और युवाओं के विकास की दिशा में प्रभावी नहीं हो पा रहे हैं।

कार्यक्रम में संतों का जमावड़ा
बिदुपुर में आयोजित इस भव्य संत समागम कार्यक्रम में बिहार के अलावा नेपाल व अन्य राज्यों से संतों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रवचन और भक्ति संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल रहा। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का जोरदार स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button