बिहार : पीएम मोदी के आने से पहले पप्पू यादव के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह आंदोलन अब केवल एक स्थानीय मुद्दा नहीं, बल्कि बिहार के समग्र विकास और क्षेत्रीय अधिकारों के सवाल में बदल चुका है।मैं कोसी-सीमांचल के सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि इस मुद्दे पर 10 मार्च को सदन में एक साथ खड़े हों।

पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर पूर्णिया और कटिहार में मखाना बोर्ड कार्यालय की स्थापना की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 24 फरवरी को सांकेतिक बंद का आह्वान किया। इस बंद के समर्थन में सांसद के समर्थक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे। और, दुकानों को बंद करावाया।

प्रदर्शन का उद्देश्य पूर्णिया में मखाना बोर्ड का कार्यालय स्थापित कराना है, जिससे मखाना उत्पादकों और श्रमिकों को लाभ मिल सके। सांसद पप्पू यादव ने इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रुख अपनाया है और सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा नहीं होती है, तो वे सीमांचल कोसी बंद की घोषणा करेंगे और अनिश्चितकालीन रेलवे चक्का जाम करेंगे।

सांसद ने मखाना बोर्ड के गठन को लेकर अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाया है और अन्य सांसदों से भी इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की है। उनका कहना है कि मखाना के खेती से लेकर इसके प्रसंस्करण तक का कार्य सीमांचल और कोसी क्षेत्र में होता है, और इस क्षेत्र के लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इसलिए, मखाना बोर्ड के गठन की आवश्यकता है ताकि इन किसानों और श्रमिकों को उचित पहचान और लाभ मिल सके। सांसद ने कहा कि यह आंदोलन अब केवल एक स्थानीय मुद्दा नहीं, बल्कि बिहार के समग्र विकास और क्षेत्रीय अधिकारों के सवाल में बदल चुका है।

यह लोग आपका सब कुछ छीन कर ले जाएंगे
पप्पू यादव ने दो टूक कहा कि आप अपने क्षेत्र के मुद्दे को लेकर मूक दर्शन न बनें, वरना यह लोग आपका सब कुछ छीन कर यहां से ले जाएंगे। हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए लड़ना होगा। गंदी राजनीति ने बिहार का सर्वनाश कर दिया। बिहार का इस्तेमाल किया है। 11 साल पहले और अब एक बार फिर से ये गद्दार लोग एक साथ जुट रहे हैं। इन्होंने गद्दारी की है। बिहार के साथ धोखा किया है। बिहारी को अपमानित किया। साथ इन लोगों ने पूर्वांचल के लोगों को मारा है। दिल्ली में भी पूर्वांचल के एक भी मंत्री नहीं बने। मैं कोशिश सीमांचल के एमएलए एमपी से आग्रह करूंगा कि अगर आप वाकई में जनता की भलाई चाहते हैं।

10 मार्च को सदन में एक साथ खड़े हों कोसी-सीमांचल के सांसद
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं कोसी-सीमांचल के सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि मखाना बोर्ड के गठन के लिए जनता के सवाल पर 10 मार्च को सदन में एक साथ खड़े हों। धोखा मत दें। मखाना की खेती करने से लेकर इसकी फोड़ी करने और इसे भुजंने मजदूर पूर्णिया और कटिहार आते हैं। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा के लोग सीमांचल और कोसी के मखाना किसानों मजदूरों से दुर्भावना रखते हैं। ये लोग पिछड़े, माइनॉरिटीज, एससी-एसटी के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। यहां के इबीसी के साथ धोखा हो रहा है। इनके पीठ में खंजर घोप रहे हैं।

मांग पूरी नहीं होने पर आगे कोसी सीमांचल बंद किया जाएगा
सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव और कुणाल यादव ने कहा कि अगर सरकार आज पूर्णिया में मखाना बोर्ड के गठन किए जाने की घोषणा नहीं करती है, तो निर्दलीय सांसद के आह्वान पर आगे सीमांचल कोसी बंद किया जाएगा। इसके बाद भी अगर सरकार के कान में जू नहीं रेंगती है, तो सांसद पप्पू यादव समर्थकों और जनता के साथ अनिश्चितकाल के लिए रेलवे की पटरियों पर बैठेंगे और चक्का जाम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button