बिहार: लालू की पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की

आज पहले चरण की नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जानिए इस बार राजद ने किसे-कहां से बनाया उम्मीवार…
राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। राघोपुर सीट तेजस्वी यादव का पारंपरिक गढ़ मानी जाती है। सूची में कई नए चेहरों के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी मौका दिया गया है। राजद ने दावा किया है कि उसकी उम्मीदवार सूची सामाजिक संतुलन और युवाओं की भागीदारी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।