बिहार: लालू यादव के भतीजे पर रंगदारी का केस

आकाश गौरव ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। डर है कहीं उसकी हत्या न कर दी जाए। वहीं केस दर्ज होने के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने पटना के पीरबहोर थाने में इस मामले को लेकर केस भी दर्ज करवाया है। बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। मामले में पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

पटना छोड़कर चले जाओ
आकाश पटना के बिहारी साव लेन में रहते हैं। अपने लिखित आवेदन में आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात को रूपसपुर थाना के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 93045 02790 से कॉल किया।

उसके बाद गाली गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा कि तुम परिवार के साथ पटना छोड़कर बिहार से चले जाओ और तीन करोड़ रंगदारी दो। अगर नहीं तीन करोड़ रुपये नहीं दोगे तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। आकाश ने आरोप लगाया कि इस कॉल के दौरान ही आधे घंटे के भीतर नगेंद्र ने मिलने को बुलाया था। लेकिन, उस वक्त मैं सिलीगुड़ी में था इसलिए आने में असमर्थता जताई।

बदमाशों को घर भी भेजा
आकाश ने कहा कि 13 दिसंबर को फिर उसी नंबर से 5-6 बार कॉल आया लेकिन मैंने डर से कॉल नहीं उठाया। इसके बाद नागेंद्र राय ने 13 दिसंबर को 5-7 हथियार बंद अज्ञात लोगों को घर पर भेज कर मुझे जबरन उठाने के लिए भेजा। अपने बदमाशों के फोन से 15 मिनट के अंदर राजेंद्र नगर आने का आदेश दिया। मेरे पिता के साथ गाली गलौज भी करता रहा।

आकाश ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। आकाश ने पुलिस को कॉल की रिकॉर्डिंग समेत कई सबूत दे दिए हैं। इधर, केस दर्ज होने के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button