बिहार: सुपौल के रास्ते सहरसा से आनंद विहार के लिए गरीबरथ स्पेशल ट्रेन चलेगी

सुपौल-सरायगढ़-दरभंगा-रक्सौल के रास्ते सहरसा से आनंद विहार के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने मंगलवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर-सकरी-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते सहरसा और आनंद विहार के मध्य 05577/05578  गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे। 

तीसरे दिन 02 बजे आनंद विहार पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल बुधवार से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सहरसा से रात 8.30 बजे प्रस्थान कर 8.50 बजे गढ़बरूआरी, 9.15 बजे सुपौल, 9.45 बजे सरायगढ़, 10.30 बजे निर्मली, 10.43 बजे घोघरडीहा रूकते हुए अगले दिन 00.13 बजे झंझारपुर, 00.40 बजे सकरी, 01.05 बजे दरभंगा, 02.20 बजे जनकपुर रोड, 03.10 बजे सीतामढ़ी, 03.50 बजे बैरगनिया, 05.30 रक्सौल, 06.40 बजे नरकटियागंज, 07.45 बजे बगहा रुकते हुए तीसरे दिन 02 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

सीधी रेल सेवा से आवागमन में काफी सुविधा

वापसी में गाड़ी संख्या 05578 आनंद विहार-सहरसा गरीबरथ स्पेशल 6 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.10 बजे नरकटियागंज, 01.10 रक्सौल, 2 बजे बैरगनिया, 02.40 बजे सीतामढ़ी, 03.15 बजे जनकपुर रोड, 04.50 बजे दरभंगा, 06 बजे सकरी, 06.25 बजे झंझारपुर, 06.45 बजे घोघरडीहा, 08.03 बजे निर्मली, 08.30 बजे सरायगढ़, 09.30 बजे सुपौल, 09.45 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा 04031/04032 सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन इसी रूट से किया जा रहा था। हालांकि रेलवे ने इसे एक दिसंबर के बाद बंद कर दिया है। ऐसे में बुधवार से दोबारा दिल्ली के लिए शुरू हो रही सीधी रेल सेवा से आवागमन में काफी सुविधा की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button