भोपाल में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन,राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

भोपाल के लाल परेड मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तिरंगा फहराकर 23 टुकड़ियों की संयुक्त परेड की सलामी ली। समारोह में 22 विभागों की झांकियां पेश की गईं। वहीं, 2026 के पद्म पुरस्कारों में मध्यप्रदेश की चार हस्तियों को पद्मश्री देने की घोषणा हुई है।

देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। समारोह की शुरुआत पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद हर्ष फायर के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम में सशस्त्र बलों, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त परेड आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें कुल 23 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। परेड में अश्वारोही दल और श्वान दस्ता भी शामिल रहा।

कलेक्ट्रेट में फहराया गया तिरंगा
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। कलेक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

इन टुकड़ियों ने किया मार्च
परेड में भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी एयर व नेवल विंग, गर्ल्स प्लाटून, पुलिस बॉयज प्लाटून, शौर्य दल, एनएसएस, पुलिस बैंड, श्वान दल, अश्वारोही दल, हॉकफोर्स, पुलिस गोरखा बटालियन, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, विशेष सशस्त्र बल, महिला जीआरपी, एसटीएफ, जिला पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की टुकड़ियां शामिल रहीं।

22 विभागों की झांकियों में विकास का चित्र
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदेश सरकार के 22 विभागों की झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इनमें उद्यानिकी, आयुष, कृषि, गृह, जनजातीय कार्य, नगरीय विकास, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, वन और स्कूल शिक्षा जैसे विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी की प्रमुख इमारतें तिरंगे के रंग में जगमगा उठीं। रानी कमलपति रेलवे स्टेशन, भोपाल रेलवे स्टेशन और डीआरए कार्यालय में विशेष विद्युत सज्जा की गई, जिसने शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

MP की 4 हस्तियों को पद्मश्री
इस बीच 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा भी की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, मध्यप्रदेश की चार हस्तियों को पद्मश्री सम्मान मिलेगा। भोपाल के लेखक कैलाश चंद्र पंत (साहित्य एवं शिक्षा), जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर (समाज सेवा), सागर के मार्शल आर्ट कलाकार भगवानदास रैकवार (खेल) और पुरातत्वविद नारायण व्यास को इस सम्मान के लिए चुना गया है।

By December, years of decline had finally caught up with Chrysler and General Motors. Despite its name, the municipality of Keitele, located within Rautalampi basin, is not at all in connection with Lake Keitele. To beat the fourth and sixth stages, push the PS2 eject button while. Example 2 : Picking up colors with the Eyedropper tool. These systems are designed to detect any physical attempt to penetrate the barrier. It should include the facts of the case, the main issue, the decision of the court, the court's reasoning, and what the dissenting justices said. There are a number of motor vehicle dealers operating in the country, with the most established being. Symptoms will likely continue until therapy is stopped if it is due to Boniva. The adoption must be final for the child to acquire U. Help Spread the word Share this fundraising page with your friends and family so they can support us too Tweet Share. They also work wonderfully as dining room valances or anywhere else you might need a hint of extravagance. I can use some simple pings for this, but I will have to set the ToS byte. Whether your living room is big or small, and whether your style is modern, traditional or something else entirely, we have plenty of living room ideas to help you make the most of relaxing and entertaining at home. The rest of the eight-minute long video preview was filled to the brim with some of the most amazing game footage these eyes have seen. We are offering these lawn movers to our clients at industry leading prices.

Related Articles

Back to top button