महाकुंभ में न पहुंच पाने के अवसाद में जयपुर मेट्रो के आगे कूदा युवक

महाकुंभ में न जा पाने के अवसाद में बेंगलुरु से आए एक युवक ने जयपुर मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन मेट्रो में लगे सेंसर की वजह से समय रहते हादसा टल गया।
राजधानी जयपुर में एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन मेट्रो ट्रैक पर लगे सेंसर की वजह से समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लग गए और बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक निवासी यशवंत ए. जो पेशे से इंजीनियर हैं, प्रयागराज कुंभ जाने के लिए बेंगलुरु से निकले थे। जयपुर पहुंचने के बाद वे सिंधी कैंप बस स्टैंड गए, लेकिन किसी कारणवश प्रयागराज नहीं जा सके। इस वजह से वे मानसिक तनाव में आ गए और बड़ी चौपड़ जाने वाली मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन ट्रैक पर सेंसर लगे होने के कारण ट्रेन के ब्रेक अपने आप लग गए और युवक की जान बच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को काबू कर लिया और पुलिस को सूचना दी।
मेट्रो थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कराई जाएगी।