मेल-मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम भजनलाल, गृहमंत्री समेत 10 से ज्यादा नेताओं से की मुलाकात!

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल शाम दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह व लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार शाम को शर्मा दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचे। यहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की।
शर्मा ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट की। इसके अलावा उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राजस्थान में वित्तीय संसाधनों का आवंटन, राज्य की आर्थिक विकास योजनाओं एवं केंद्र-राज्य सहयोग के विषयों पर चर्चा की। शर्मा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं केमिकल और फर्टिलाईजर मंत्री जे.पी. नड्डा से उनके जनपथ स्थित निवास पर मुलाकात कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कृषि मंत्रालय स्थित कार्यालय में भेंट कर ग्रामीण विकास के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं के संबध में राज्य सरकार द्वारा दिए प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।